मुक्केबाजी विश्व कप: निशांत, संजीत क्वार्टर फाइनल में

बेलग्रेड, एक नवंबर (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय मुक्केबाज निशांत देव (71 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) ने यहां अंतिम 16 चरण के मुकाबलों में आसान जीत के साथ एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

निशांत ने मैक्सिको के मार्को अल्वारेज वेर्डे को रविवार रात हुए मुकाबले में 3-2 से हराया। वह क्वार्टर फाइनल में रूस के वादिम मुसाएव से भिड़ेंगे।

पिछली विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे संजीत ने जॉर्जिया के जियोर्जी चिग्लेड्ज को 4-1 से हराकर लगातार दूसरी बार अंतिम आठ दौर में प्रवेश किया।

संजीत क्वार्टर फाइनल में इटली के अजीज आबेस मोहिदिन से भिड़ेंगे।

इस टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी। रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर जबकि दोनों कांस्य पदक विजेताओं में प्रत्येक को 25 हजार डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 26 लाख डॉलर है।

भाषा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply