बोपन्ना . रामकुमार एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

एडीलेड, सात जनवरी (टेनिस न्यूज़) भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन एडीलेड इंटरनेशनल वन एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।

पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वार्टर फाइनल में 6 . 1, 6 . 3 से हराया ।

अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा ।

दोनों का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो मार्च में दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मैच में भी वे साथ खेल सकते हैं ।

भारत की सानिया मिर्जा और उक्रेन की नाडिया किचेनोक की जोड़ी सेमीफाइनल में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स से खेलेगी ।

यह 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये अहम टूर्नामेंट है ।

भाषा

ये भी पढ़े : सानिया-नाडिया की जोड़ी एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख