नयी दिल्ली, आठ फरवरी (बैडमिंटन न्यूज़) भारत की पुरुष और महिला टीमों को 15 से 20 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में होने वाले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) में गत चैंपियन क्रमशः इंडोनेशिया और जापान के ग्रुप में रखा गया है।
इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पुरुषों में भारतीय टीम की अगुवाई विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक और इंडिया ओपन विजेता लक्ष्य सेन करेंगे। भारत और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया और हांगकांग की टीमें भी है।
भारतीय महिला टीम में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की उपविजेता मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा शामिल हैं। भारत की महिला टीम ग्रुप बी में है जिसमें मलेशिया और जापान की टीमें है। यह स्पर्धा थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगी।
ग्रुप ए में हांगकांग, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और कोरिया की टीमें शामिल हैं।
पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं के प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी और 17-22 मई को बैंकॉक में होने वाले थॉमस कप फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई करेंगी।
भाषा
ये भी पढ़े : पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने पेरिस में अभ्यास शुरू किया