ऑगस्टा (जार्जिया), एक अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) अवनी प्रशांत पहली भारतीय महिला गोल्फर बनेंगी जो एमेच्योर प्रतियोगिता में कट हासिल करने के बाद ऑगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब पर प्रतिस्पर्धी राउंड खेलेंगी।
भारतीय गोल्फर ने ऑगस्टा नेशनल महिला एमेच्योर चैम्पियनशिप में 76 और 73 का कार्ड खेला। दूसरे दिन के खेल में खराब मौसम से बाधा पड़ी।
अवनी इस तरह 36 होल के बाद संयुक्त 21वें स्थान पर थीं।
भाषा
ये भी पढ़े : केमर ने गुरूग्राम चैलेंज जीता, अर्जुन भाटी तीसरे स्थान पर रहे