अटवाल और थिगाला ने 73 के कार्ड खेले

ब्लेन (अमेरिका), 22 जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने यहां पीजीए टूर पर 3एम ओपन के पहले दौर में दो ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 73वें स्थान पर चल रहे हैं।

अटवाल ने एक बर्डी और तीन बोगी लगायी। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहित थिगाला ने भी दो ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह भी अटवाल के साथ संयुक्त 73वें स्थान पर हैं।

भारतीय मूल के स्वीडिश गोल्फर डेनियल चोपड़ा ने सात ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेला।

भाषा 

ये भी पढ़े : सेहर ने आखिरी होल में बर्डी के साथ जीता डब्ल्यूपीजीटी के 10वें चरण का खिताब

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख