नयी दिल्ली, 15 अगस्त (बैडमिंटन न्यूज़) अर्जुन रेहानी और आशी रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के खिताब जीते।
रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेले गये पुरुष एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन ने छठी वरीयता प्राप्त वैभव जाधव को 22-20, 21-9 से हराया।
महिला वर्ग में गैर वरीयता प्राप्त आशी ने तीसरी वरीयता प्राप्त लिखिता श्रीवास्तव को 21-15, 21-7 से पराजित किया।
पुरुष युगल में कौस्तुभ रावत और स्वर्णराज बोरा, जबकि महिला युगल में काव्या गुप्ता और खुशी गुप्ता ने खिताब जीते।
भाषा
ये भी पढ़े : विश्व चैम्पियनशिप से पहले दमखम पर फोकस : एच एस प्रणय