नैरोबी (कीनिया), 11 फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल और दीक्षा डागर ने शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में मुश्किल परिस्थितियों से पार पाते हुए मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन में कट में जगह बनायी।
अमनदीप पहले दौर में 73 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर थीं। दूसरे दिन उन्होंने पांच ओवर 77 का कार्ड बनाया जिससे वह संयुक्त 27वें स्थान पर हैं।
ओलंपियन दीक्षा ने शुरूआती दौर में 75 और दूसरे दिन 76 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर सात ओवर 151 का रहा और वह संयुक्त 29वें स्थान पर हैं।
कट 11 ओवर का था जिससे दोनों भारतीय कट में जगह बनाने में सफल रहीं।
भाषा
ये भी पढ़े : प्रणवी उर्स ने 13 महीने बाद जीता पहला खिताब