एआईसीएफ मुद्दा : डोंगरे का सचिव होने का दावा, अदालत कार्रवाई की अवमानना की चेतावनी दी

चेन्नई, 25 अगस्त (चैस न्यूज़) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही क्योंकि पिछले साल चुनाव हारने वाले आर एन डोंगरे ने गुरूवार को दावा किया कि राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार वह संस्था के सचिव हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्वतमान भरत सिंह चौहान को हटाने का अपना फैसला दोहराने के बाद एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने विप्नेश भारद्वाज को अंतरिम सचिव नियुक्त किया था।

अध्यक्ष कपूर ने आम सभा की बैठक बुलायी और मंगलवार को उपाध्यक्ष भारद्वाज को अंतरिम सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दी।

लेकिन डोंगरे ने कहा कि वह राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार सचिव हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अदालत की कार्रवाई की अवमानना की चेतावनी दी। वह पिछले साल एआईसीएफ चुनाव में चौहान से हार गये थे।

डोंगरे ने कहा, ‘‘अदालत कह चुकी है कि यह पद राष्ट्रीय खेल विकास संहिता के अनुसार ही भरा जा सकता है। अगर इसका अनुकरण किया जाये तो मैं कानूनन एआईसीएफ का सचिव हूं। ’’

उन्होंन कहा कि वह अंतरिम सचिव की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रूख करेंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : लुसाने डायमंड लीग : चोपड़ा रच सकते हैं एक और इतिहास

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news