ओलंपिक में मुक्केबाजी का भविष्य बचाने के लिये कई सुधार करेगा एआईबीए

लुसाने, 27 नवंबर ( बॉक्सिंग न्यूज़ ) ओलंपिक खेल के रूप में मुक्केबाजी का भविष्य बचाने के लिये निलंबित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( एआईबीए) ने एक स्वतंत्र समूह द्वारा सुझाये गए महत्वपूर्ण सुधारों को मंजूरी दे दी है जिनमें अगले साल जून तक चुनाव कराना, महासचिव की भूमिका को बढाना और आईओसी से बिगड़े रिश्तों को सुधारने के लिये संपर्क अधिकारी की नियुक्त करना शामिल है ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( आईओसी) ने 2019 में एआईबीए को निलंबित कर दिया था और तोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी स्पर्धा एक कार्यसमूह के मार्फत कराई थी । आईओसी ने कहा था कि एआईबीए के प्रशासन, वित्त, रैफरिंग और जजिंग को लेकर चिंतायें बरकरार है और पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक में मुक्केबाजी का भविष्य निश्चित नहीं दिखता ।

एआईबीए ने अब कहा है कि वह आईओसी की सभी मांगों को पूरी करेगा ।

इसने कहा ,‘‘ निदेशक बोर्ड ने कांग्रेस को यह सुझाव देने का फैसला किया है कि चुनाव 30 जून 2022 तक करा लिये जायें । ये चुनाव इस्तांबुल में एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दौरान हो सकते हैं । इसकी तारीख बोर्ड 31 दिसंबर 2021 को तय करेगा ।’’

एआईबीए की असाधारण कांग्र्रेस 12 दिसंबर को निदेशक बोर्ड की बैठक के दौरान होगी ।

 

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply