नयी दिल्ली, 14 जुलाई (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को प्रतिभावान एथलीटों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दीर्घकालीन साझेदारी की जिसमें विशेष रूप से महिलाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
इस साझेदारी का लक्ष्य देश भर के भारतीय एथलीटों को निखारना और उनका विकास करना होगा तथा उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं, कोचिंग और खेल विज्ञान सहयोग मुहैया कराया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस साझेदारी में महिला खिलाड़ियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा और इसका लक्ष्य लैंगिक विभाजन को पाटना और उन्हें अपने सपनों को हासिल करने में मदद करना है।’’
एएफआई के मुख्य साझेदार के रूप में रिलायंस ब्रांड राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ट्रेनिंग शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम की जर्सी और ट्रेनिंग किट पर नजर आएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : चौदह वर्ष की अनाहत सिंह राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय स्क्वाश टीम में