फोर्ट मायर्स (अमेरिका), छह फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने यहां एलपीजीए ड्राइव ऑन चैम्पियनशिप के तीसरे और अंतिम दौर में करियर का सर्वश्रेष्ठ नौ अंडर 63 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त 15वें स्थान पर रहीं।
अदिति एक समय संयुक्त तीसरे स्थान पर थीं लेकिन वह अंत में संयुक्त 15वें स्थान पर रहीं।
आयरलैंड की लियोना मैगुइरे एलपीजीए टूर पर अपने देश के लिये खिताब जीतने वाली पहली महिला गोल्फर बनीं।
भाषा
ये भी पढ़े : अदिति ने एलपीजीए ड्राइव चैम्पियनशिप के कट में जगह बनायी