एवियन-ले-बेंस (फ्रांस), 21 जुलाई (गोल्फ न्यूज) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां अमुंडी एवियन चैम्पियनशिप के पहले दौर में लगातार बोगी से उबरते हुए इवन पार 71 का कार्ड खेला।
अदिति का यह रिकॉर्ड 22वां मेजर टूर्नामेंट है। उन्होंने 10वें होल से शुरूआत की जिसमें वह 12वें और 13वें होल में बोगी कर बैठी। लेकिन उन्होंने 18वें होल में बर्डी लगाकर वापसी की।
उन्होंने एक और बर्डी लगायी लेकिन चौथे होल में बोगी के बाद आठवें होल में बर्डी ने सुनिश्चित किया कि वह इवन पार का कार्ड बना लें।
कनाडा की ब्रूक हेंडरसन ने सात अंडर 64 के कार्ड से शानदार बढ़त बनायी हुई है।
भाषा
ये भी पढे : नेहा और सहर को संयुक्त बढ़त