पोर्टलैंड (अमेरिका), 16 सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने एमेजिंगक्रे पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में बोगी फ्री तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 13वें स्थान पर चल रही हैं।
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर सुर्खियों में आयीं अदिति ने लगातार दूसरे हफ्ते ठोस शुरूआत की। उन्होंने गुरूवार को दूसरे, छठे और 10वें होल में बर्डी लगायी।
वह शीर्ष पर चल रही जापान की अयाको उएहारा (65) से चार शॉट पीछे हैं।
अदिति इस समय ऑर्डर ऑफ मेरिट में 93वें स्थान पर चल रही हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : शुभंकर शर्मा की इटालियन ओपन में निराशाजनक शुरुआत