फ्रांस में एवियन चैंपियनशिप में कट से चूकी अदिति अशोक

एवियन ले बेंस (फ्रांस), 24 जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां दूसरे दौर में एक ओवर 72 के स्कोर के साथ एवियन चैंपयनशिप में कट हासिल करने से चूक गईं।

रिकॉर्ड 22वीं बार मेजर टूर्नामेंट में खेल रही अदिति को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अंतिम होल में बर्डी की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहीं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

कट पार 142 पर तय किया गया जबकि अदिति का स्कोर एक ओवर 143 रहा।

भाषा

ये भी पढ़े : जीव मिल्खा सिंह सीनियर ओपन में पदार्पण में कट से चूके

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख