सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारत का अभियान खत्म

काहिरा, 26 अक्टूबर (शूटिंग न्यूज़) भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 पदक जीते और चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।

क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप और यहां राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को मिलाकर भारत का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठरहा है । इससे पहले भारत ने 2018 में कोरिया के चांगवोन में 27 पदक जीते थे ।

भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 के भी तीन कोटा स्थान हासिल किये जबकि चांगवोन में भारत ने दो कोटे पाये थे ।

भारत के लिये रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक और ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि स्वप्निल कुसाले ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कोटा जीता । भवनीश मेंदीरत्ता ने पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में कोटा हासिल किया था ।

काहिरा चैम्पियनशिप में आखिरी स्पर्धा में भारत के ओंकार सिंह पुरूषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में 13वें स्थान पर रहे ।

भाषा

ये भी पढ़े : भारत के नाम आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में दो और पदक

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख