नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (टेनिस न्यूज़) वैष्णवी अदकर ने फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां तीसरी वरीयता प्राप्त युब्राणी बनर्जी को 6-4 6-0 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में विष्णु वर्धन ने रोमांचक मुकाबले में सिद्धार्थ विश्वकर्मा को 7-6 (7/4) 4-6 7-6 (8/6) से मात देकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
इस साल अगस्त में अंडर-18 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतने वाली वैष्णवी के सीनियर स्तर पर दमदार प्रदर्शन किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त वैदेही चौधरी ने फरहत अलीन कमर को 6-1, 6-2 से मात देकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
दूसरी वरीयता प्राप्त साईं संहिता ने क्वार्टर फाइनल में संदीप्ति सिंह को 6-3, 7-5 से हराया तो वहीं चौथी वरीयता प्राप्त आकांक्षा नितुरे ने साहिरा सिंह को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग में नितिन सिन्हा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए चिराग दुहन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने यह मुकाबला 7-5, 3-6, 6-1 से जीता।
भाषा
ये भी पढ़े : गुजरात की महिला टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में की विजयी शुरुआत