चेन्नई, 18 सितंबर (टेनिस न्यूज़) चेक गणराज्य की किशोरी लिंडा फ्रुहविर्तोवा ने रविवार को यहां चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता।
सत्रह साल की दुनिया की 130 वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा निर्णायक सेट में मुश्किल स्थिति में दिख रही थी जब पोलैंड की अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ 1-4 से पिछड़ गई।
लिंडा ने हालांकि शनिवार के सेमीफाइनल की तरह एक बार फिर शानदार वापसी की और अगले पांच गेम जीतकर मैच और खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले युगल फाइनल में गैब्रिएला डाब्रोवस्की और लुइसा स्टेफनी की शीर्ष वरीय कनाडा और ब्राजील की जोड़ी ने रूस की अन्ना ब्लिंकोवा और जॉर्जिया की नटेला जालामिद्जे को 6-1, 6-2 से हराकर खिताब जीता।
भाषा
ये भी पढ़े : रामकुमार दूसरा एकल हारे, भारत डेविस कप में नॉर्वे से 0-2 पिछड़ा