किलकेनी (आयरलैंड), दो जुलाई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने होरिजॉन आयरिश ओपन के दूसरे दौर में बर्डी-बर्डी से शुरूआत की लेकिन कई बोगी करने से कट हासिल करने से चूक गये।
दसवें होल में बर्डी से शुरूआत करने के बाद वह 13वें और 18वें होल में डबल बोगी कर बैठे जिसके बाद 14वें और 18वें होल में बोगी ने उनकी उम्मीद तोड़ दी।
इस कारण उनका स्कोर तीन ओवर रहा जिससे वह संयुक्त 89वें स्थान से कट से चूक गये।
वह लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट से चूके हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 32वें स्थान पर