भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई अंडर-17 कुश्ती में चार स्वर्ण, एक कांस्य पदक जीता

नयी दिल्ली, 20 जून (कुश्ती न्यूज़) भारत की कैडेट महिला पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चल रही अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।

मुस्कान (40 किग्रा), श्रुति (46 किग्रा), रीना (53 किग्रा) और सविता (61 किग्रा) ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जबकि मानसी भड़ाना (69 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।

ग्रीको रोमन में रोनित शर्मा (48 किग्रा) ने सोने का तमगा अपने नाम किया जबकि प्रदीप सिंह (110 किग्रा) और मोहित खोकर (80 किग्रा) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

महिला कुश्ती के बाकी बचे पांच और फ्रीस्टाइल के तीन वजन वर्ग के मुकाबले मंगलवार को होंगे।

टूर्नामेंट 26 जून को समाप्त होगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी ने प्रबीर दास को अनुबंधित किया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply