चेन्नई, छह जून (चैस न्यूज़) पिछले कुछ महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को आगामी शतरंज ओलंपियाड में भारत के अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।
तेलंगाना के 18 वर्ष के इस शतरंज खिलाड़ी ने इस साल कई टूर्नामेंट जीते और विश्व ब्लिट्ज रैंकिंग में 13वें स्थान पर सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं ।
उनका मानना है कि भारतीय टीमें काफी मजबूत हैं और 44वें शतरंज ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं ।
इस साल टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में चैलेंजर वर्ग में जीत दर्ज करने वाले एरिगेसी ने कहा ,‘‘ मैने 2021 से अपने खेल में कोई खास बदलाव नहीं किया है । मैं उसी तरह से तैयारी कर रहा हूं । मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा टूर्नामेंट खेलने का फायदा मिला है जिससे मेरा खेल भी मजबूत हुआ है ।’’
शतरंज ओलंपियाड महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच खेला जायेगा । भारतीय टीम ने हाल ही में विश्वनाथन आनंद और पूर्व विश्व चैम्पियनशिप उपविजेता बोरिस गेलफेंड के मार्गदर्शन में एक अभ्यास शिविर में भाग लिया।
एरिगेसी ने कहा ,‘‘ दोनों ने हमें बताया कि बेहतर स्थिति में पहुंचने के बाद जीत कैसे दर्ज करनी है । उन्होंने मनोविज्ञान के बारे में भी काफी कुछ बताया ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र ओपन शतरंज: शीर्ष वरीय अमोनातोव ने बढ़त बनाई