जूनियर विश्व कप : भारतीयों ने महिला 25 मीटर पिस्टल में क्लीन स्वीप किया

नयी दिल्ली, 15 मई (शूटिंग न्यूज़) भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्लीन स्वीप कर रविवार को पदक तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया।

रिदम सांगवान ने स्वर्ण, मनु भाकर ने रजत और नाम्या कपूर ने कांस्य पदक अपने नाम किये।

क्वालीकिकेशन में भी तीनों भारतीय शीर्ष तीन स्थान पर थीं।

फिर एलिमिनेटर में नाम्या 12 हिट से शीर्ष पर और रिदम 11 हिट से दूसरे स्थान पर रहकर पदक दौड़ में पहुंची। मनु दूसरे एलिमिटेनर में 17 हिट से शीर्ष पर रहीं जबकि जर्मनी की माइकेला बोसल ने शूटऑफ से फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया।

फाइनल में मनु ने शुरू में रिदम पर बढ़त बनायी हुई थी लेकिन पांचवीं सीरीज में रिदम आगे हो गयीं।

रिदम ने 31 हिट से पहला, मनु ने 26 हिट से दूसरा और नाम्या ने 16 हिट से तीसरा स्थान हासिल किया।

शिवम डबास ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस में इटली के डेनिलो सोलाज्जो से 15-17 से हारने से रजत पदक से संतोष किया।

भारत के अब तक नौ स्वर्ण, 10 रजत और एक कांस्य से कुल 20 पदक हो गये हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत ने चार और स्वर्ण पदक जीते

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख