नयी दिल्ली, सात अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) तेरह वर्षीय रिया जादोन ने बड़ी बहन लावण्या जादोन के साथ करीबी मुकाबले के बाद गुरुवार को यहां डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता।
रिया ने 78, 80 और 74 के कार्ड के साथ जूनियर ‘गर्ल्स’ ट्रॉफी भी जीती।
इस साल के टूर्नामेंट में सौ से अधिक महिला गोल्फरों ने हिस्सा लिया, जो दो साल के अंतराल के बाद दिल्ली गोल्फ क्लब में फिर से शुरू हुआ।
भाषा
ये भी पढ़े : आदिल बेदी, अंकुर चड्ढा और हिताशी बख्शी की टीम ने मिश्रित प्रो चैलेंज गोल्फ के विजेता बने