जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में पटना पाइरेट्स को हराया

बेंगलुरू, 30 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) अर्जुन देसवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र के मुकाबले में पटना पाइरेट्स के खिलाफ 51-30 की आसान जीत दर्ज की।

पटना की टीम इस मुकाबले में जीत की दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन जयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाया और मुकाबला अपने नाम किया।

जयपुर के स्टार रेड अर्जुन ने 17 अंक जुटाए। दीपक हुड्डा ने आठ अंक जुटाकर उनका अच्छा साथ निभाया। डिफेंडर संदीप धुल और विशाल ने भी पांच-पांच अंक जुटाए।

तीन बार के चैंपियन पाइरेट्स के डिफेंस ने उसे निराश किया। उसके डिफेंडर सजिन सी और नीरज कुमार पूरे मुकाबले में एक भी अंक नहीं जुटा पाए।

रविवार को ही हुए एक अन्य मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरू बुल्स को एकतरफा मुकाबले में 42-24 से हराया।

इस दक्षिण भारतीय डर्बी में तमिल थलाइवाज की टीम शुरुआत से ही हावी रही।

थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार से सुपर 10 बनाया। उनके साथी राइडर मनजीत ने भी आठ अंक जुटाए। टीम में डिफेंडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंक जुटाए और बुल्स के कप्तान पवन सहरावत को सुपर 10 से महरूम रखा।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने टाटा स्टील चैलेंजर्स का खिताब जीता

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news