मनिंदर सिंह के शानदार खेल से बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

बेंगलुरु, 13 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) कप्तान मनिंदर सिंह के शानदार खेल के दम पर में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया।

   मनिंदर ने सुपर 10 (12 अंक) हासिल किया, जबकि डिफेंडर अमित नरवाल और रण सिंह ने अपने विरोधी टीम के रेडरों को रोके रखा।

थलाइवाज की टीम में मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन वॉरियर्स ने जल्द ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर तक 20-16 की बढ़त हासिल कर ली।

मध्यांतर के बाद वॉरियर्स ने और आक्रामक खेल दिखाया और नरवाल के ‘हाई फाईव (पांच अंक)’ करने के साथ ही टीम ने 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली।

गत चैम्पियन ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की और 37-28 से जीत दर्ज की।

भाषा 

ये भी पढ़े : हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा ने अंक बांटे (पीकेएल)

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news