नयी दिल्ली, आठ जनवरी (शूटिंग न्यूज़) टॉपगन निशानेबाजी अकादमी के निशानेबाजों ने यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में दिल्ली राज्य ओपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में दबदबा बनाते हुए 30 पदक जीते।
राइफल निशानेबाजों प्रत्यूष अमन बारिक (17) और पार्थ मखीजा (20) ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि पिस्टल वर्ग में शौर्य सरीन (20) का दबदबा रहा।
अकादमी में ट्रेनिंग करने वाले पार्थ और शौर्य ने पिछले साल अक्टूबर में पेरू के लिमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते थे।
भाषा
ये भी पढ़े : एनआरएआई ने चयन ट्रायल स्थगित किए