एडीलेड, पांच जनवरी (टेनिस न्यूज़) भारत के रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना एडीलेड इंटरनेशनल एटीपी टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले में मिली जीत के बाद पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं ।
रामकुमार और बोपन्ना पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे हैं । उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के जैकसन विथ्रो और नाथनियेल लामोंस को 6 . 7, 7 . 6, 10 . 4 से हराया ।
इससे पहले उन्होंने अमेरिका के जैमी केरेटानी और ब्राजील के फर्नांडो रोंबोली को 6 . 2, 6 . 1 से मात दी थी ।
अब उनका सामना फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस तथा बेल्जियम के सैंडर जिले और जोरान विलेजेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
महिलाओं के डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में भारत की सानिया मिर्जा और उक्रेन की नादिया किचेनोक ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रियला डाबरोवस्की और जियुलियाना ओल्मोस को 1 . 6, 6 . 3, 10 . 8 से हराया ।
अब उनका सामना आस्ट्रेलिया की प्रिससिला होन और चार्लोट के पोक्ज और अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा ।
भाषा
ये भी पढ़े : अर्जेंटीना को हराकर पोलैंड एटीपी कप सेमीफाइनल में