पुणे, 18 दिसंबर ( हॉकी न्यूज़ ) पंजाब और कर्नाटक ने शनिवार को 11वीं हॉकी इंडिया पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैचों में जीत दर्ज की ।
पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने चंडीगढ को 2 . 1 से हराया । कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने 46वें और 53वें मिनट में गोल दागे जबकि अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ के लिये 50वें मिनट में एकमात्र गोल किया ।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने बंगाल को 3 . 2 से मात दी ।बंगाल के लिये असलम लाकड़ा ने नौवें मिनट में ही गोल कर दिया ।दूसरे क्वार्टर में कर्नाटक के लिये कप्तान मोहम्मद राहील ने 21वें और हरीश मुटागर ने 30वें मिनट में गोल किया ।
बंगाल के लिये अभिषेक प्रताप सिंह ने 40वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । कर्नाटक के एस दीक्षित पी ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर विजयी गोल करके टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई ।
भाषा
ये भी पढ़े : एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी: सेमीफाइनल में जगह तय कर चुके भारत का सामना जापान से