क्वार्टर फाइनल में ताइ जू यिंग से हारी सिंधू

हुएलवा, 17 दिसंबर ( बैडमिंटन न्यूज़ ) पिछली चैम्पियन पी वी सिंधू का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने उन्हें विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हरा दिया ।

ताइ जू ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से जीता ।

सिंधू ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था । सिंधू ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी । इस मैच से पहले ताइ जू के खिलाफ उसका जीत हार का रिकॉर्ड 14 . 5 का था ।

अब ताइ जू का सामना ही बिंगजाओ और हान यूए के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

भारत के लक्ष्य सेन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुन पेंग से, किदाम्बी श्रीकांत का मार्क कालजो से और एच एस प्रणय का लो कीन यू से सामना होगा ।

भाषा

ये भी पढ़े : वर्बंडस्लिगा में खेलने के लिए आमंत्रित किया जाना एक जीवन बदलने वाला अनुभव था – ऋत्विक आंबेकर, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख