नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने बुधवार को कहा कि भारत को तोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के एतिहासिक स्वर्ण पदक से मिले मौके का फायदा उठाना चाहिए तथा और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करके देश में एथलेटिक्स के दायरे को बढ़ाना चाहिए।
एथलेटिक्स में भारत के पहले स्वर्ण पदक को ‘बेहद महत्वपूर्ण लम्हा’ करार देते हुए को ने सलाह दी कि इसका इस्तेमाल देश में खेल के विस्तार के लिए किया जाए।
को ने एशियाई की चुनिंदा मीडिया के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘चोपड़ा (भारतीय एथलेटिक्स में) काफी अहम हैं। खिलाड़ी का एकमात्र प्रदर्शन उतनी शक्तिशाली नहीं होगा अगर आपके पास मजबूत महासंघ नहीं है तो। और आपके पास ऐसा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मौका है कि इस प्रदर्शन का इस्तेमाल एथलेटिक्स के दायरे को बढ़ाने के लिए किया जाए।’’
को ने कहा, ‘‘अधिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में कहूं तो भारत ऐसा करने के लिए आगे आना चाहता है। मुझे भारत सरकार की मौजूदा सोच के बारे में नहीं पता लेकिन मुझे सचमुच में लगता है कि एक दिन भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा।’’
ओलंपिक की 1500 मीटर स्पर्धा में दो बार (1980 और 1984) के स्वर्ण पदक विजेता को ने साथ ही कहा कि चोपड़ा के स्वर्ण पदक असर भारत से आगे भी होगा और इसका प्रभाव दुनिया के कई देशों में दिखेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उसने जिस तरह सबसे बड़े वैश्विक मंच पर यह कारनामा किया, इसका भारत और एशिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में असर होगा।’’
को ने कहा, ‘‘मुझे अच्छी तरह पता है कि दुनिया भर में शहरी जनसंख्या के बीच भारतीय समुदाय की मौजूदगी है। इसलिए इसका विस्तृत असर होगा और अमेरिक, ब्रिटेन और यूरोप तथा अफ्रीका के बड़े हिस्सों में समुदायों को जोड़ने में मदद मिलेगी जो हमारे खेल का हिस्सा बनना चाहते हैं।’’
भाला फेंक के खिलाड़ी चोपड़ा सात अगस्त को तोक्यो में 87.85 मीटर के प्रयास के साथ एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने दूसरे भारतीय हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : पीवीएल नीलामी में अशवल राय, कार्तिक के और विनीत को सबसे अधिक राशि