टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप 16 दिसंबर से

जमशेदपुर, 13 दिसंबर (गोल्फ़ न्यूज़) टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन यहां 16 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा जिसकी मेजबानी टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) करेगा।

इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 1.5 करोड़ रुपये होगी और इसमें 74 पेशेवर गोल्फर भाग लेंगे।

यह पीजीटीआई के 2020-21 कैलेंडर की आखिरी प्रतियोगिता होगी जिसमें कट लागू नहीं होगा। सभी भागीदारों को इनामी राशि मिलेगी।

यह प्रतियोगिता दो गोल्फ कोर्स गोलमुरी और बेलडीह में खेली जाएगी। खिलाड़ी नौ होल गोलमुरी और नौ होल बेलडीह गोल्फ कोर्स में खेलेंगे।

इसमें गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा, एसएसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा, उदयन माने, राशिद खान, करणदीप कोचर, खालिन जोशी, विराज मदप्पा जैसे गोल्फर भाग लेंगे।

भाषा

ये भी पढ़े : रिधिमा ने आखिरी होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद जीता डब्ल्यूपीजीटी के 14वें चरण का खिताब

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख