दिव्यांश पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

भोपाल, 10 दिसंबर (शूटिंग न्यूज़) पूर्व नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को यहां एमपी शूटिंग (निशानेबाजी) अकादमी में फाइनल में 250 का शानदार स्कोर बनाकर पुरूष 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लगातार दो खिताब जीते।

महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल 249.3 अंक से दूसरे स्थान पर रहे जबकि असम के ह्दय हजारिका ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की राइफल स्पर्धाओं में 228.2 अंक से कांस्य पदक जीता।

पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रिकार्ड 768 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान के निशानेबाज ने 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तरह जूनियर पुरूष प्रतियोगिता जीतकर दिन में दो खिताब अपने नाम किये।

उन्होंने जूनियर फाइनल में 252.2 अंक से पहला स्थान हासिल किया था जबकि रूद्रांक्ष ने 251.2 अंक से इसमें भी रजत पदक जीता। दिल्ली के पार्थ मखिजा 229.9 अंक से तीसरे स्थान पर रहे।

पटियाला में मध्यप्रदेश के आकाश कुशवाहा और प्रगति दुबे ने मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा जीती। आकाश ने हरियाणा के लक्ष्य श्योराण और प्रगति ने भावना चौधरी को हराया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : राही ने महिला 25 मीटर पिस्टल में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतकर दबदबा कायम किया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख