नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (बैडमिंटन न्यूज़) खराब फार्म और पीठ की समस्या से जूझ रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत आत्मविश्वास हासिल करने के मद्देनजर कुछ जीत दर्ज करने के लिये बेताब हैं।
वह अगले हफ्ते होने वाले थॉमस कप और उबेर कप फाइनल्स की तैयारियों में जुटे हैं।
प्रणीत ने ओलंपिक के लिये काफी तैयारी की थी लेकिन उनका अभियान योजना के अनुरूप नहीं रहा क्योंकि वह तोक्यो में एक भी ग्रुप मैच नहीं जीत सके।
इसके बाद फिनलैंड के वानता में सुदीरमन कप में केवल एक एकल मैच खेले जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
चीन के शि युकी के खिलाफ प्रणीत सीधे गेम में हार गये जिसमें भारत को ग्रुप ए के मुकाबले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी और टीम क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी।
अब पुरूष और महिलाओं का टीम टूर्नामेंट डेनमार्क के आरहस में नौ से 17 अक्टूबर तक खेला जायेगा।
विश्व चैम्पियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता प्रणीत ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं अच्छी ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैं नहीं जानता कि कोर्ट पर क्या हो रहा है। महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले आत्मविश्वास हासिल करने के लिये मुझे सिर्फ दो-तीन जीत की जरूरत है। ’’
थॉमस कप में भारत के अभियान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत थॉमस कप के लिये मजबूत टीम है। इससे पहले हम एक जीत के लिये तीन एकल पर निर्भर करते थे। यह मुश्किल होता था क्योंकि अगर एक मैच हार जाते तो मुकाबला गंवा देते लेकिन अब हमारे पास अच्छी युगल टीम है इसलिये क्वार्टरफाइनल तक यह अच्छा दिख रहा है। ’’
हैदराबादी बैडमिंटन खिलाड़ी ने खुलासा किया कि तोक्यो खेलों से कुछ दिन पहले ही उनकी पीठ में दर्द हो गया था लेकिन उन्होंने हार के लिये अपनी फिटनेस को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ओलंपिक से चार दिन पहले पीठ में दर्द शुरू हो गया था इसलिये मैं काफी दर्द के साथ खेला था लेकिन मेरे हारने का यह कारण नहीं था। मैं दबाव के कारण हारा था। ’’
भाषा