नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) बल्लेबाज टिम डेविड को लगता है कि पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस प्रतिद्वंद्वी टीम को रोकने में असफल रही और टूर्नामेंट में आगे उसे इस पर ध्यान देना होगा।
मुंबई इंडियंस आठ मैच में सिर्फ तीन में जीत हासिल कर पायी है जिससे वह आठवें स्थान पर चल रही है।
पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को छोड़कर उसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा जिससे उसे राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा।
डेविड ने दिल्ली कैपिट्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी हमारे लिए मुकाबलों में जीत दिला रहा है लेकिन हम प्रतिद्वंद्वी टीम की रफ्तार को रोकने में प्रभावी नहीं रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगे हमारे लिए यही चुनौती होगी। ’’
धीमी शुरूआत के बाद रफ्तार पकड़ने वाली मुंबई की टीम अनिश्चित स्थिति में बनी हुई है और अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए गंभीर होना है तो वे एक भी मैच नहीं गंवा सकते।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें इस सत्र में उस स्तर तक पहुंचना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। ’’
Source: PTI News