अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस्तीफा दिया

जयपुर, 26 फरवरी (भाषा) राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जयपुर, 26 फरवरी (भाषा) राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

गहलोत ने ऐसे समय में अपना पद छोड़ा है जब राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) ने बकाये का भुगतान न करने पर सवाई मान सिंह स्टेडियम और आरसीए कार्यालय को शुक्रवार को सील कर दिया था। सवाई मानसिंह स्टेडियम को अगले महीने से आईपीएल के मैचों की मेजबानी करनी है।

गहलोत ने बयान में कहा,‘‘आरसीए कार्यालय में जल्दबाजी में ताला लगा दिया गया। अब मुझे निशाना बनाकर आरसीए में अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है। यह मेरे लिए असहनीय स्थिति है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो और क्रिकेट को नुकसान ना हो, इसलिए मैं राज्य की क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए स्वेच्छा से आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

गहलोत ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘इस संबंध में मुझे बस इतना कहना है कि आरसीए के किसी अधिकारी या सदस्य ने मुझसे कोई चर्चा नहीं की और ना ही किसी मसले पर असहमति जताई। यदि ऐसा होता तो मैं पहले ही अपना इस्तीफा दे देता।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख