एशियाड के लिए खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करने के बाद ईस्ट बंगाल कोच ने कहा, राष्ट्रीय टीम के लिए सम्मान है

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रत ने कहा कि उनका क्लब भारत की राष्ट्रीय टीम का सम्मान करता है और आगामी एशियाई खेलों से पहले खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करेगा।

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रत ने कहा कि उनका क्लब भारत की राष्ट्रीय टीम का सम्मान करता है और आगामी एशियाई खेलों से पहले खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करेगा।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का 10वां चरण 21 सितंबर से शुरु होगा जबकि हांगझोउ में एशियाड दो दिन पहले आरंभ होंगे।

एशियाई खेल पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफायर भी हैं तो आईएसएल क्लब राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करने के लिए बाध्य होंगे।

इस मुद्दे पर कुआद्रत ने बुधवार को यहां आईएसएल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हमारा कैलेंडर है और यह बहुत स्पष्ट है। मैं पहले सऊदी अरब की टीम के साथ भी काम कर चुका हूं और मैं स्पष्ट तौर पर जानता हूं कि क्लबों के लिए कैलेंडर किस तरह काम करता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय टीम का सम्मान करते हैं और हमने खिलाड़ियों की सूची भेजी हैं जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लब और महासंघ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) को देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करने के लिए मिलकर सहयोग करना चाहिए। ’’

कुआद्रत ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी अंडर-23 और सीनियर टीम में शामिल हैं और हम राष्ट्रीय टीम का समर्थन करते हैं। ’’

भारतीय टीम एशियाड में मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यामां के साथ ग्रुप ए में शामिल है। छह ग्रुप से शीर्ष दो टीमें और तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ चार टीमें प्री क्वार्टर में जगह बनायेंगी।

भारतीय टीम ने 2018 एशियाड में हिस्सा नहीं लिया था जबकि इंचियोन 2014 में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी। भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्वांग्झू 2010 में रहा जिसमें वह प्री क्वार्टर तक पहुंची थी।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, गुरमीत सिंह और धीरज सिंह मोईरांगथेम

डिफेंडर : संदेश झिंगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगाा, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह और आशीष राय

मिडफील्डर : जैक्सन सिंह थोउनाओजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, अपूईया राल्टे, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी और नाओरेम महेश सिंह

फॉरवर्ड : शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, अनीकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह, रोहित दानू और सुनील छेत्री

मुख्य कोच : इगोर स्टिमक।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख