भारत के खिलाफ श्रृंखला से हट सकते हैं क्विंटन डिकॉक

डरबन, पांच सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) से अनुबंध करने के कारण दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से हट सकते हैं।

डरबन, पांच सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) से अनुबंध करने के कारण दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से हट सकते हैं।

डिकॉक ने बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अनुबंध किया है और उनका इस टूर्नामेंट में खेलने की योजना है। दिसंबर में जब यह टूर्नामेंट खेला जाएगा उसी दौरान 10 से 21 दिसंबर के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका सीमित ओवरों की श्रृंखला में एक दूसरे का सामना करेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका डिकॉक की बीबीएल में भागीदारी से अवगत है लेकिन उसका मानना है कि वह केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी है और ऐसे में वह राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता देगा।

रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘ वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता में रखते हुए विभिन्न लीग के साथ सामंजस्य बिठाने को लेकर डिकॉक सहित अन्य खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं।’’

डिकॉक ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के नियमित खिलाड़ी हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख