चेन्नई, 29 अगस्त (भाषा) सुमित पाल सिंह की हैट्रिक की मदद से इंडियन आर्मी रेड ने मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी के मैच में मंगलवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) को 3-2 से पराजित किया।
सीएजी ने विशाल सिंह के गोल की मदद से मध्यांतर तक 1-0 से बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसके बाद सेना की टीम ने शानदार वापसी की। सुमित ने 34वें और 39वें मिनट में गोल करने के बाद 53वें मिनट में निर्णायक गोल भी किया।
इस बीच पूल ए के मैच में केंद्रीय सचिवालय ने नौसेना को 2-1 से हराया।
भाषा
Source: PTI News