पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग में एक करोड़ रुपये की इनामी राशि

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (ईडीपीएल) में इस साल एक करोड़ रुपये की कुल इनामी राशि दी जाएगी।

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (ईडीपीएल) में इस साल एक करोड़ रुपये की कुल इनामी राशि दी जाएगी।

इस लीग को क्रिकेटर से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर प्रमोट करते हैं।

पूर्वी दिल्ली के इस सांसद के एक सहयोगी ने बताया कि लीग का दूसरा सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और फाइनल नौ दिसंबर को खेला जाएगा। चैंपियनशिप की कुल इनामी राशि एक करोड़ रुपये होगी।

वर्ष 2021 में हुए पहले सत्र की इनामी राशि 50 लाख थी।

गंभीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्वी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों की 10 टीम के बीच यमुना खेल परिसर में खेली जाएगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख