गंडास जर्मनी में कट में प्रवेश से चूके

हैम्बर्ग, तीन जून ( भाषा ) भारत के मनु गंडास पहले दौर के शानदार प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और दूसरे दौर में इस सत्र के अपने सबसे खराब प्रदर्शन के बाद पोर्शे यूरोपीय ओपन में कट में प्रवेश से चूक गए ।

हैम्बर्ग, तीन जून ( भाषा ) भारत के मनु गंडास पहले दौर के शानदार प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और दूसरे दौर में इस सत्र के अपने सबसे खराब प्रदर्शन के बाद पोर्शे यूरोपीय ओपन में कट में प्रवेश से चूक गए ।

पहले दिन इवन पार 72 स्कोर करने वाले गंडास दूसरे दौर में 14 शॉट चूक गए । वह 12 टूर्नामेंटों में आठवीं बार कट में प्रवेश से चूक गए ।

उन्होंने दूसरे दौर में नौ बोगी और दो डबल बोगी किये । अब वह स्टॉकहोम में वोल्वो स्कैंडेनेवियन मिक्स्ड में खेलेंगे जहां भारत के शुभंकर शर्मा भी भाग लेंगे ।

जर्मनी के मैक्स कीफर ने 71 के स्कोर के साथ एक स्ट्रोक की बढत बना ली है ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख