अभिमन्यु, घरामी के अर्धशतक से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की

कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप घरामी के अर्धशतकों से बंगाल ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन झारखंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली।

कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप घरामी के अर्धशतकों से बंगाल ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन झारखंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली।

झारखंड को 173 रन पर समेटने के बाद बंगाल ने दूसरे दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 238 रन बनाकर पहली पारी में 65 रन की अहम बढ़त हासिल की।

सलामी बल्लेबाज काजी जुनैद सैफी (01 रन) नौंवे ओवर में आशीष कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। जिसके बाद अभिमन्यु (77 रन) और घरामी (68 रन) ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया।

अभिमन्यु और घरामी ने दूसरे विकेट के लिये 136 रन जोड़कर घरेलू टीम को पहली पारी की बढ़त हासिल करने के करीब पहुंचा दिया।

लेकिन इन दोनों के लगातार आउट होने के बाद टीम ने 60 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिये जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 207 रन हो गया।

पर फिर अभिषेक पोरेल (25 रन) और शाहबाज अहमद (17 रन) ने पारी को संभालते हुए नाबाद साझेदारी निभा ली है।

झारखंड के सुप्रियो चक्रवर्ती ने दो जबकि आशीष, अनुकूल रॉय और शाहबाज नदीम ने एक एक विकेट हासिल किये।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख