देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यहां महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना उसके युवाओं को सशक्त किए बिना संभव नहीं है।
धामी ने कहा कि युवा खेल प्रतिभाओं के कौशल को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने पर जोर देने वाली राज्य सरकार की नई खेल नीति इस दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुन: लागू करने का भी फैसला किया है।
धामी ने न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य-स्तरीय खेल आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की भी घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने एक निशानेबाजी रेंज का भी उद्घाटन किया।
Source: PTI News