नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्लेऑफ ‘अवे’ मुकाबले के लिये पांच सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की जो डेनमार्क के खिलाफ तीन और चार फरवरी को हिलेरोड में रॉयल स्टेज स्टेडियम में खेला जायेगा।
शशिकुमार मुकुंद, प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी को मुकाबले के लिये चुना गया है जबकि सुमित नागल को रिजर्व में शामिल किया गया है।
रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे।
एआईटीए ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धता और प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।
भारत ने मार्च में यहां दिल्ली जिमखाना क्लब में हुए डेविस कप 2022 विश्व ग्रुप एक प्लेऑफ मुकाबले में डेनमार्क को 4-0 से शिकस्त दी थी।
इसके बाद टीम लिलेहैमर में विश्व ग्रुप एक के ‘अवे’ मुकाबले में नार्वे से 1-3 से हार गयी थी।
Source: PTI News