चटगांव, 16 दिसंबर ( भाषा ) बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक बांग्लादेश को 150 रन पर आउट कर दिया ।
भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया ।
पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने 40 रन देकर पांच विकेट लिये । भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे और अब उसके पास 254 रन की बढत है ।
मोहम्मद सिराज ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।
Source: PTI News