अर्जुन बबूता, विवान कपूर को राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में खिताब

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) अर्जुन बबूता और विवान कपूर ने तिरुवनंतपुरम और नयी दिल्ली में एक साथ खेली जा रही 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां क्रमश: पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष ट्रैप स्पर्धा के खिताब जीते।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) अर्जुन बबूता और विवान कपूर ने तिरुवनंतपुरम और नयी दिल्ली में एक साथ खेली जा रही 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां क्रमश: पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष ट्रैप स्पर्धा के खिताब जीते।

पंजाब के अर्जुन ने तिरुवनंतपुरम की वाट्टियूरकावू निशानेबाजी रेंज में स्वर्ण पदक के मुकाबले में असम के हृदय हजारिका को 16-8 से हराया। राइफल स्पर्धाएं तिरुवनंतपुरम में हो रही हैं।

राजस्थान के विवान ने शॉटगन स्पर्धाओं की मेजबानी कर रहे दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में तमिलनाडु के पृथ्वीराज तोंडईमान को 31-27 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अर्जुन ने शीर्ष आठ निशानेबाजों के रैंकिंग दौर में 263.4 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी। हृदय 262.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे थे।

पुरुष ट्रैप में विवान के राज्य के साथी और 2024 पेरिस ओलंपिक के कोटा विजेता भवनीश मेंदिरत्ता ने कांस्य पदक जीता।

ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने रणवीर काटकर को 16-8 से हराकर जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता।

पश्चिम बंगाल के अभिनव साव युवा पुरुष एयर राइफल में रणवीर को 16-14 से हराकर शीर्ष पर रहे।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख