हैदराबाद, 27 नवंबर (भाषा) अजिंक्य पवार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाईवाज ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में गुजरात जायंट्स पर 42-39 से रोमांचक जीत हासिल की।
गुजरात जायंटस ने अंत में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन तमिल थलाईवाज ने अंतिम सात मिनट में अपनी बढ़त बनाये रखी।
हाफ टाइम तक तमिलनाडु की टीम ने 24-20 से बढ़त बनायी हुई थी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
Source: PTI News