हैदराबाद, दो सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैंपियन हैदराबाद एफसी ने मिजोरम में जन्मे मिडफील्डर लालछनहिमा सेलो के साथ तीन साल का करार किया है।
बीस साल का यह खिलाड़ी इससे पहले आइजोल एफसी टीम का हिस्सा था। हैदराबाद एफसी के पास इस अनुबंध को एक और सत्र के लिए बढ़ाने विकल्प होगा।
हैदराबाद एफसी से जुड़ने पर सेलो ने क्लब से कहा, ‘‘मैं हैदराबाद एफसी से जुड़कर और इस सत्र में आईएसएल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं लंबे समय से इस क्लब से जुड़ना चाहता था क्योंकि यह क्लब युवाओं पर भरोसा दिखाता है और एक टीम के रूप में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कोच और प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं।’’
पंजाब अंडर-15 के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने के बाद सेलो तीन साल तक इंडियन एरोज टीम में रहे और अपने खेल में सुधार किया।
वह 2022 में आइजोल एफसी से जुड़े, जहां उन्होंने 19 मैचों में तीन गोल किए।
Source: PTI News