हेमंत मुदप्पा ने राष्ट्रीय ड्रैग रेसिंग चैम्पियनशिप रिकार्ड तोड़ा

चेन्नई, तीन अक्टूबर (मोटर स्पोर्ट्स न्यूज़) सात बार के राष्ट्रीय चैम्पियन हेमंत मुदप्पा ने रविवार को यहां एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय ड्रैग रेसिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में ‘रिबन स्पर्धाओं’ में अपना रिकार्ड तोड़ते हुए दो स्वर्ण पदक जीते।

मंत्रा रेसिंग के मुदप्पा ने 303 मीटर के मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू ली। इससे उन्होंने प्रीमियर 4-स्ट्रोक 1051 सीसी क्लास से ऊपर की वर्ग में चैम्पियनशिप की बढ़त बना ली।

उन्होंने 4-स्ट्रोक 850 से 1050 सीसी सुपर स्पोर्ट क्लास में 2019 में बनाये गये राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।

वहीं 1051 सीसी क्लास का राष्ट्रीय ड्रैग रिकार्ड भी मुदप्पा के नाम है।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख