हमने एशियाई खेलों में चयन के लिये एआईएफएफ को खिलाड़ियों की सूची सौंपी : ईस्ट बंगाल कोच

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रत ने बुधवार को कहा कि उनके क्लब ने हांगझोउ एशियाई खेलों में भारतीय टीम में चयन के लिये खिलाड़ियों की सूची अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को भेज दी है ।

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच कार्ल्स कुआद्रत ने बुधवार को कहा कि उनके क्लब ने हांगझोउ एशियाई खेलों में भारतीय टीम में चयन के लिये खिलाड़ियों की सूची अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को भेज दी है ।

अधिकांश क्लबों ने भारतीय टीम में चुने गए 22 खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर अनिच्छा जताई है । एशियाई खेलों में फुटबॉल स्पर्धा 21 सितंबर से शुरू हो रही है ।

ईस्ट बंगाल के कोच ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम राष्ट्रीय टीम का सम्मान करते हैं और हमने खिलाड़ियों की सूची भेज दी है । क्लब और एआईएफएफ को मिलकर देश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास अंडर 23 और सीनियर टीम में खिलाड़ी हैं और हम राष्ट्रीय टीम का समर्थन करते हैं । ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों की सूची भेज दी गई है ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख