स्विट्जरलैंड पर्यटन ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया

ज्यूरिख, चार सितंबर (भाषा) स्विट्जरलैंड पर्यटन ने अपने ‘मित्रता दूत’ ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है।

ज्यूरिख, चार सितंबर (भाषा) स्विट्जरलैंड पर्यटन ने अपने ‘मित्रता दूत’ ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया है।

पिछले महीने बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में 88.17 मीटर के प्रयास के साथ 25 साल के चोपड़ा ओलंपिक और विश्व खिताब दोनों अपने नाम करने वाले सिर्फ तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी बने।

स्विट्जरलैंड पर्यटन में वैश्विक सझेदारी प्रमुख पास्कल प्रिंज ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ जश्न मनाकर हम सम्मानित और खुश हैं। नीरज ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है। स्विट्जरलैंड पर्यटन में हम भारत में ‘मित्रता दूत’ के रूप में नीरज के साथ अपने जुड़ाव को लेकर बेहद खुश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए उन्हें तहेदिल से बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

चोपड़ा स्विट्जरलैंड में हैं और स्काइडाइविंग, जेट बोटिंग, पैराग्लाइडिंग और हेलीकॉप्टर टूर जैसे लोकप्रिय साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख