कुमामोतो (जापान), 14 नवंबर (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को मंगलवार को यहां जापान मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी को ल्यू चिंग याओ और यैंग पो हेन की चीनी ताइपे की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 63 मिनट चले मुकाबले में 21-16 18-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सात्विक और चिराग की दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में ल्यू और यैंग की जोड़ी को हराया था लेकिन मंगलवार को चीनी ताइपे की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम गंवाने के बाद जीत दर्ज की।
भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 0-3 से पिछड़ने के बाद 11-7 की बढ़त बनाई। ल्यू और यैंग ने वापसी करते हुए 13-13 के स्कोर पर बराबरी हासिल की लेकिन सात्विक और चिराग ने इसके बाद बढ़त बरकरार रखी और फिर लगातार चार अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।
दूसरा गेम काफी करीबी रहा जिसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चीनी ताइपे की जोड़ी ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने में सफल रही लेकिन सात्विक और चिराग ने 14-14 पर स्कोर बराबर कर दिया। ल्यू और यैंग ने हालांकि धैर्य बरकरार रखते हुए दूसरा गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे गेम में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ल्यू और यैंग ने 6-6 के स्कोर पर अगले पांच में से चार अंक जीतकर स्कोर 10-7 किया और फिर अंत तक इस बढ़त को बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया।
Source: PTI News